
Love affair: सगी चाची के प्यार में युवक इस कदर अंधा हुआ कि रिश्तों की तमाम मर्यादाओं को तोड़ते हुए शादी करने के लिए पूर्णिया कोर्ट पहुंच गया.लेकिन यहां युवक को वकीलों के घोर विरोध का सामना करना पड़ा.इस विवाद में वकील दो गुटों में बंटी गये.काफी हंगामे के बीच। पुलिस को इस मामले मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और प्रेमी युवक को पुलिस थाने ले गयी.
चाची के प्यार में तोड़ी सारी मर्यादाएं
प्रेमी युवक अररिया जिले के जोकिहाट थाना क्षेत्र के लखोरिया गांव निवासी बताया जाता है.इस युवक को अपने ही पिता के छोटे भाई की पत्नी से प्यार हो गया.दोनो छिप छिप कर मिलने लगे.युवक अपनी चाची के साथ घर से भाग कर पूर्णिया कोर्ट पहुंच गया.युवक ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में शादी की बात करने पहुंचे थे.
यहां काफूर हुआ प्यार का नशा
इसी बीच कुछ अधिवक्ता युवक के साथ मारपीट करने लगे.देखते ही देखते अधिवक्ता दो गुटों में बंट गये.एक गुट का कहना था कि कोर्ट आये किसी भी क्लाइंट के साथ मारपीट नहीं किया जा सकता है, जबकि दूसरे गुट के अधिवक्ताओं का तर्क था कि ऐसे मामले से समाज में गलत संदेश जाएगा.बात बढ़ता देख खजांची हाट थाना को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और युवक को अपने साथ थाना ले आयी.
