अंधविश्वास: मोतिहारी में ओझा की तलवार से काट कर हत्या, तंत्र-मंत्र के शक पर दिया घटना को अंजाम

डुमरियाघाट में तलवार से काटकर ओझा की हत्या में दो गिरफ्तार।

तंत्र – मंत्र कर परेशान करने के संदेह में की गई थी हत्या।

मोतिहारी: साइंस के काफी तरक्की कर लेने के बावजूद भूत – प्रेत के अंधविश्वास में किसी की जान लेना शर्मनाक है. डुमरियाघाट मे गत दिनों ऐसे ही एक मामले को लेकर तलवार से काटकर 44 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई,जिसमे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. डुमरियाघाट थाने के दियरा इलाके में यादोलाल सहनी की तलवार से काट कर हत्या की गई है.
अंधविश्वास में निर्मम हत्या
इसको लेकर 25 मई 24 को मृतक की पत्नी हिरामती देवी ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. डीएसपी चकिया सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि मामले में गाव के ही मिनिस्टर कुमार व अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त खून से सना तलवार व चाकू बरामद किया गया है.
हैरानीजनक वाक्या
इस मामले में जो सच्चाई सामने आई है वह हैरान करने वाली है.बताया गया है कि मिनिस्टर का परिवार बीमारी आदि से लगातार परेशान था. इस बीच उसे शक हो गया था कि यह सब यादोलाल सहनी की वजह से हो रहा है. यादोलाल एक ओझा था जो घर पर ही झाड़फूंक का काम करता था. मिनिस्टर को आशंका हो गई थी कि यादोलाल ही किसी प्रेतात्मा को उसके पीछे लगा दिया है जो परेशान कर रहा है.
इसके बाद एक साजिश के तहत यादोलाल की हत्या कर दी गई.फिलवक्त घटना का अनुसन्धान जारी है , सम्भव है कि इस मामले में किसी और व्यक्ति की भी संलिप्तता रही है. पुलिस टीम में डीएसपी के अलावे केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम , डुमरियाघाट थानाढ्यक्ष ध्रुव नारायण , एसआई उमेश कुमार सिंह , सहित पुलिस के जवान शामिल थे.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज