
Goa road accident:दक्षिण गोवा के एक औद्योगिक इलाके में एक निजी बस में सड़क किनारे मौजूद दो झोपड़ियों में घुस गया. जिससे बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना शनिवार करीब रात करीब 11:30 बजे वरना इलाके में हुई. जब सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर झोपड़ियों के अंदर सो रहे थे.
झोपड़ी में सो रहे थे मजदूर
शनिवार की रात पहाड़ी सड़क से नीचे आ रही एक बस असंतुलित होकर झोपड़ी पर चढ़ गई और सो रहे सातों मजदूर को कुचल दिया. सभी को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां चार मजदूरों की मौत हो गई. जबकि पांच इलाजरत है. सभी मजदूर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि के आस-पड़ोस के रहने वाले हैं. जिसमें गायघाट घाटोली के गिरजा सिंह का पुत्र विनोद सिंह,अनिल महतो महतो, मुरादपुर वार्ड संख्या 4 के रमेश महतो और अनिल महतो शामिल है.
शराब के नशे में था बस चालक
पुलिस उपाध्यक्ष संतोष देसाई ने बताया कि बस चालक की पहचान पास के गांव कार्टोलिम निवासी भारत गोवेकर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.उन्होंने बताया कि चालक की मेडिकल जांच से पूष्टि हुई कि घटना के समय वह शराब के नशे में था.पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही बस में दो झोपड़ियां को टक्कर मार दी जिनमें बिहार के मजदूर सो रहे थे. उन्होंने बताया कि चार मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है.
