
डगरूआ: पूर्णिया जिले के डगरउआ थाना परिसर में भूमि विवाद के निष्पादन के लिए शनिवार को आयोजित जनता दरबार किया गया.जिसमें पूर्व लम्बित चार एवं वर्तमान सप्ताह में प्राप्त सात कुल 10 मामले का निष्पादन किया गया.
जनता दरबार में उपस्थित डगरूआ अंचल के राजस्व अधिकारी सृष्टि सागर ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर विभिन्न हलके से प्राप्त सभी आवेदन खतियानी व रैयती से जुड़े थे.जिसे सम्बन्धित भू धारकों के दोनों पक्षों को कागजात के साथ बुलाकर सुनवाई की गई.वहीं आपसी सहमति व हस्ताक्षर से मामले का त्वरित निष्पादन कर दिया गया.
बताया गया कि इन निष्पादित मामलों में सिविल न्यायालय मामले में सन्निहित भूमि विवाद एवं आपसी बंटवारे के बाद उत्पन्न विवाद आदि के मामले थे.इस आयोजित जनता दरबार में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,एसआइ शिवजी महतो एवं अंचल कार्यालय कर्मी अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
