
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में नशे में धुत लड़के को देखकर लड़की तथा उसके स्वजनों ने मंडप पर ही शादी करने से इनकार कर दिया. मामला कुरसेला प्रखंड के तीनघरिया स्थित ऑडिटोरियम भवन में रविवार की रात आयोजित शादी समारोह की बतायी जा रही है.
देर रात तक नहीं पहुंची बारात
जानकारी के मुताबिक कुरसेला प्रखंड के बसुहार मजदिया गांव निवासी दूध व्यवसायी विनोद कुमार जायसवाल की पुत्री की शादी भागलपुर के आदर्श ग्राम सुल्तानगंज निवासी अरविंद चौधरी के पुत्र मनजीत चौधरी से तय हुई थी.निर्धारित तिथि के अनुसार, दोनों की शादी 28 अप्रैल को कुरसेला प्रखंड स्थित ऑडिटोरियम भवन में होना थी. देर रात तक बरात नहीं पहुंचने पर वधु पक्ष के लोगों को कुछ शंका हुई. लड़के के नशे की हालत में होने के कारण देर होने की बात पता चली.
नशे में धूत था दुल्हा
सोमवार सुबह-सुबह बरात पहुंची। दुल्हा मनजीत चौधरी शराब के नशे में धुत था. लड़के को नशे में देख लड़की व उसके माता-पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया. देखते ही देखते शादी की सभी तैयारी धरी की धरी रह गई. विवाह समारोह स्थल पर सन्नाटा पसर गया.
चला हाई वोल्टेज ड्रामा
स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान सभी बराती फरार हो गए.सिर्फ दूल्हा तथा माता-पिता एवं उनके सगा संबंधी ही ऑडिटोरियम भवन में रहे.आक्रोश में आकर लड़की के माता-पिता एवं उनके सगे संबंधियों ने लड़के एवं उनके माता-पिता को ऑडिटोरियम भवन में ही कथित तौर पर बंधक बनाकर रखा.हाई वोल्टेज ड्रामा सोमवार के दिनभर चलता रहा. तब लड़की पक्ष के द्वारा समझौता हुआ कि शादी के डेकोरेशन, भोज आदि का खर्च लगभग 4.30 लाख रुपया भुगतान करें. इसके बाद ही लड़का व वर पक्ष को जाने दिया गया.
