Katihar news: कटिहार में अगलगी की घटना में 3 वर्षीया बच्ची जिंदा जली,दो मवेशी भी मरे of

Katihar news: कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड क्षेत्र की दक्षिणी काटाकोश पंचायत अंतर्गत अलीनगर दियारा के समीप अगलगी में 16 परिवारों के घर जल गए. आग में झुलसने से ग्रामीण गोविंद मंडल की तीन वर्षीय पुत्री उषा कुमारी की मृत्यु हो गई.इसके अलावा दो मवेशी भी झुलसकर मर गए।  आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ग्रामीणों का कहना है कि लपटें इतनी तेज थीं कि लोग अपने घरों से सामान भी नहीं निकाल पाए. घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.घटना की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
मुखिया सरीफुल उर्फ धोनी ने बताया कि आग की चपेट में आने से अशोक ठाकुर, शंभू ठाकुर, हरिचरण ठाकुर, गोविंद मंडल, गुदर मंडल, नकुल मंडल, रामलगन, खगेश, अनिरुद्ध, दीपक, सुबोल व श्रवण सहित 16 परिवारों के घर जल गए.घटना की सूचना पर सीओ निहारिका, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अवर निरीक्षक निशा आदि मौके पर पहुंचीं तथा अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज