Purnea lok sabha election:आरजेडी के मुन्ना यादव का पप्पू यादव पर बड़ा हमला, कहा- ‘बीजेपी के षड्यंत्र का साथी है पप्पू यादव’

Purnea lok sabha election:पप्पू यादव को बीजेपी षड्यंत्र के तहत मैदान में खड़ा कराया है.जो टारगेट बीजेपी का है,वही टारगेट पप्पू यादव का.बीजेपी भी लालू-तेजस्वी को टारगेट कर रही है और वही काम पप्पू यादव भी कर रहा है.उक्त बातें आरजेडी के पूर्णिया लोकसभा चुनाव प्रभारी सह मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने नवीन नगर स्थित युवा राजद कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कही.
इंडी गठबंधन ने पूर्णिया को बीमा भारती के रुप में ऐसा उम्मीदवार को लाया है,जो अपने खोईछा में 3 लाख वोट साथ लेकर मैदान में उतरी है. उन्होंने इंडी गठबंधन के जीत के गणित कै समझाते हुए कहा कि पूर्णिया में आरजेडी का वोट बैंक 3.50 से 3.75 लाख के आसपास है और पिछड़े वर्ग 1.50 लाख वोट अलग से है.साथ ही हमारे प्रत्याशी के खोईछे का 3 लाख वोट है. इस समीकरण के आधार पर पूर्णिया सीट से इंडी गठबंधन की जीत पक्की है.
आरजेडी के पूर्णिया लोकसभा प्रभारी मुन्ना यादव ने दावा किया कि हमारी लड़ाई यहां किसी से है हीं नहीं, हम भारी मतों से पूर्णिया में लीड करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीमा भारती का पति और बेटा जेल में होने के बावजूद वह वीरांगना की तरह मैदान में डटी हुई है.इस मौके पर यूवा आरजेडी के जिलाध्यक्ष नवीन यादव, नीलकमल सहित भारी संख्या में यूवा आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज