Summer special train: बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है .ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल से ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के संचलन का निर्णय लिया है. ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी नई दिल्ली से बरौनी व दरभंगा तथा आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर एवं जोगबनी तथा सहरसा के बीच चलाई जाएगी.
आनंद विहार-जोगबनी
04010 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिनगाजियाबाद,मुरादाबाद, बरेली कैंट, गोरखपुर, सिवान, छपरा सोनपुर, हाजीपुर,शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय होकर तीसरे दिन नौगछिया,, कटिहार पूर्णिया व अररिया कोर्ट जोगबनी 05:20 बजे पहुंचेगी पहुंचेगी.वापसी यात्रा भी इसी रूट से होगी.
आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर
04058 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ, गोरखपुर होकर छपरा,हाजीपुर के रास्ते रात 9:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.वापसी यात्रा भी इसी रूट से हाेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के एक सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
आनन्द विहार-सहरसा
04028 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11:10 बजे प्रस्थान कर हापुड़जे, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर होकर दूसरे दिन छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी तथा सिमरी बख्तियारपुर होकर सहरसा 11:20 बजे पहुंचेगी.वापसी यात्रा भी इसी रूट से हाेगी.
दिल्ली-बरौनी
04062 दिल्ली-बरौनी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली से 08:50 बजे प्रस्थान कर अलीगढ़, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोरखपुर होकर दूसरे दिन सिवान के रास्ते छपरा,हाजीपुर होते हुए बरौनी 06.30 बजे पहुंचेगी.वापसी यात्रा भी इसी रूट से हाेगी.
Author: sanvaadsarthi
संपादक