सीमांचल के यात्रियों के लिए गुड न्यूज,दो ट्रेनों का पूर्णिया तक विस्तार, जानें नया टाइम टेबल

पूर्णिया: होली व रमजान के मौसम में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार से चलने वाली दो जोड़ी गाड़ियों का विस्तार किया जा रहा है. दोनो ट्रेन अब अपने तय स्टेशनों से आगे तक चलायी जाएंगी. दोनो का टाइम टेबल यात्री नोट कर लें.यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 14617/ 14618 बनमनखी-अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 13205/ 13206 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार किया गया है. अब यह दोनों ट्रेन पूर्णिया कोर्ट तक जाएंगी. इन ट्रेनों के टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है.
जनहित एक्सप्रेस अब पूर्णिया तक
गाड़ी सं. 13206 पाटलिपुत्र-पूर्णिया जनहित एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 09:20 बजे खुलकर 15:00 बजे सहरसा पहुंचेगी. यहां से यह 15:30 बजे खुलकर 15:53 दौरम मधेपुरा, 16:13 बजे मुरलीगंज और 16:48 बजे बनमनखी रूकते हुए 17:45 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 13205 पूर्णिया कोर्ट-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से 20:30 बजे खुलकर 20:56 बनमनखी, 21:18 बजे मुरलीगंज, 21:38 बजे दौरम मधेपुरा रूकते हुए 22:50 बजे सहरसा पहुंचेगी. यहां से 23:20 बजे ट्रेन रवाना होकर अगले दिन तड़के सुबह 04:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
बनमनखी अमृतसर जनसेवा पूर्णिया तक
13 मार्च से गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से सुबह 05.35 बजे खुलकर 06.25 बजे बनमनखी पहुंचेगी और यहां से यह 06.30 बजे खुलेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस 17.45 बजे बनमनखी पहुंचेगी और यहां से 17.50 बजे खुलकर 18.35 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी. अमृतसर और बनमनखी के बीच गाड़ी सं. 14618 और गाड़ी 14617 जनसेवा एक्सप्रेस का समय एवं ठहराव पहले जैसा रहेगा.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज