Kishanganj news: किशनगंज से अमृतसर जाना अब हुआ आसान,इन दो ट्रेनों के ठहराव से सीमांचल व बंगाल के यात्रियों को मिलेगी राहत

Kishanganj news: अमृतसर के दो ट्रेनों का ठहराव आज से किशनगंज रेलवे स्टेशन पर होगा। शुक्रवार 8 मार्च की सुबह सात बजे किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एनएफ रेलवे के द्वारा विधिवत कार्यक्रम कर दोनों ट्रेनों के ठहराव को लेकर हरी झंडी दिखाई गई.कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रेलवे ने स्थानीय सांसद डाक्टर जावेद आजाद, स्थानीय विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल और विधायक इज़हारुल हुसैन शामिल थे. इसके साथ ही शहर के विशिष्ट लोगों को भी रेलवे के द्वारा आमंत्रण किया गया था.
वहीं ट्रेन नंबर 04653 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर क्लोन स्पेशल एवं ट्रेन नंबर 15933 और 15934 न्यू तिनसुकिया अमृतसर और अमृतसर न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का विधिवत ठहराव शुक्रवार से किशनगंज रेलवे स्टेशन में हुआ.

दरअसल, लंबे समय से यह दोनों ट्रेनों का ठहराव किशनगंज रेलवे स्टेशन में नहीं होने के कारण स्थानीय यात्रियों को अमृतसर और पंजाब के अन्य जगहों पर जाने में काफी परेशानी होता था. किशनगंज के यात्रियों को अमृतसर जाने के लिए एनजीपी या कटिहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना पड़ता था.लेकिन अब दोनों ट्रेनों का ठहराव होने से किशनगंज जिला के साथ-साथ सीमावर्ती बंगाल के लोगों को भी पंजाब के अमृतसर जाने में काफी सुविधा मिलेगा.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज