Search
Close this search box.

Bihar news: पीएम मोदी ने सीमांचल को दी बड़ी सौगात, जोगबनी से तीन नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पूर्णिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीमांचल को तीन ट्रेनों का सौगात दिया है.पीएम मोदी ने इन तीन नई ट्रेनों का बेगुसराय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. जिससे सीमांचल और मिथिलांचल के नजदीकी रिश्ते की डोर भी मजबूत हो गयी. प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जोगबनी से तीन नई ट्रेन विभिन्न स्थानों के लिए खोली जाएगी.
इन रुटों पर चलेगी ट्रेन
जानकारी के लिए बता दें कि इस रूट पर जोगबनी रक्सौल, जोगबनी सहरसा, जोगबनी दानापुर वाया दरभंगा व जोगबनी सिल्लीगुड़ी ट्रेन शामिल है. इन ट्रेनों के परिचालन के साथ ही सीमांचल के लोगों के बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए सीमांचल को मिथिलांचल के साथ जोड़ दिया गया. वही जोगबनी से सिल्लीगुड़ी ट्रेन देकर सीमांचल को नॉर्थ बंगाल के साथ भी जोड़ दिया गया. जोगबनी रेलवे स्टेशन से होने वाले उद्घाटन को लेकर जोगबनी स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
सिलीगुड़ी के लिए ट्रेन रवाना
शनिवार की संध्या लगभग पांच बजे के करीब प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली लोगो को संबोधित करते हुए ट्रेनों का उद्घाटन किया गया. जोगबनी स्टेशन पर मौजूद स्थानीय सांसद, विधायक के साथ ही कटिहार रेल मंडल के डीआरएम संयुक्त रूप से मिलकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शनिवार को जोगबनी स्टेशन से सिल्लीगुड़ी की ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना गयी. बाकी सभी ट्रेनें अपने गंतव्य स्थान से चलकर जोगबनी पहुंचेगी.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज