Search
Close this search box.

Pm modi: आज मोदी दिल्ली को बिहार लेकर आया है, पीएम का बिहार को 30 हजार करोड़ का तोहफा

Loksabha election: बिहार के बेगूसराय में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज विकसित भारत के लिए विकसित बिहार के निर्माण के संकल्प के साथ बेगूसराय आया हूं. मेरा सौभाग्य है कि इतनी विशाल संख्या में आप जनता जनार्दन का दर्शन करने का मुझे सौभाग्य मिला है. उन्होंने आगे कहा कि बेगूसराय की ये धरती प्रतिभावान युवाओं की धरती है. इस धरती ने हमेशा देश के किसान और मजदूरों को मजबूत किया है. आज इस धरती का पूराना गौरव फिर लौट रहा है. आज यहां से बिहार सहित पूरे देश के लिए एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.
जन सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले ऐसे कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में होते थे पर आज मोदी दिल्ली को बेगूसराय लेकर आया है. इनमें भी 30,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मेरे बिहार के हैं. एक ही कार्यक्रम में सरकार का इतना बड़ा निवेश दिखाता है कि भारत का सामथ्र्य कितना बढ़ रहा है. इससे बिहार के नौजवानों को यही पर नौकरी के, रोजगार के अनेकों नए अवसर बनेंगे. ये प्रोजेक्ट भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने का माध्यम बनेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि आज की ये परियोजनाएं बिहार में सुविधा और समृद्धि का रास्ता बनाएगी. आज बिहार को नई ट्रेन सेवाएं मिली हैं. ऐसे ही कामों से यह देश पूरे विश्वास से कह रहा है, बच्चा बच्चा, गांव और शहर कह रहा है- अबकी बार…एनडीए सरकार 400 पार. 2014 में जब आपने एनडीए को सेवा का अवसर दिया, तब मैं कहता था कि पूर्वी भारत का तेज विकास हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि जब जब बिहार और ये पूर्वी भारत समृद्ध रहा है, तब तब भारत भी सशक्त रहा है. जब बिहार में स्थितियां खराब हुईं तो देश पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ा. इसलिए मैं बेगूसराय से पूरे बिहार की जनता को कहता हूं… बिहार विकसित होगा तो देश भी विकसित होगा.
उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मेरे भाई बहन आप मुझे बहुत अच्छी तरह जानते हैं. आपके बीच आया हूं तो दोहराना चाहता हूं कि यह वादा नहीं है, ये संकल्प है. यह मिशन है. आज जो ये प्रोजेक्ट बिहार को मिले हैं, देश को मिले हैं, वो इसी दिशा में बहुत बड़ा कदम हैं. इनमें से अधिकतर पेट्रोलियम से जुड़े हैं. फर्टिलाइजर से जुड़े है. उर्जा उर्वरक और कनेक्टविटी, यही तो विकास है. इन पर तेजी से काम होता है तो स्वाभाविक है कि रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं और रोजगार भी मिलता है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज