भोजपुर में जीजा व उसके दोस्त ने युवती से किया दुष्कर्म,खेत में बंधी मिली पीड़िता,दोनों आरोपी गिरफ्तार

Bihar crime: भोजपुर जिले में एक जीजा द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर साली के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है।इसे लेकर पीड़िता ने संबंधित थाना में नामजद प्राथमिकी की है, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दाेनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.दोनों आरोपित कृष्णागढ़ थाना के सोहरा गांव के निवासी है. 18 वर्षीय पीड़ित युवती की मेडिकल जांच सदर अस्पताल, आरा में कराई गई. कोर्ट में 164 का भी बयान कराया जाएगा.
खेत में दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि कृष्णागढ़ थाना के गांव के रहने वाले आरोप‍ित का ससुराल बड़हरा थाना क्षेत्र के एक गांव में है. आरोप है कि घटना के समय पीड़िता शौच के लिए खेत की ओर गई थी कि उसी दौरान उसके जीजा और उसका साथी दोनों बाइक से आए और उसे जबरन बाइक पर बैठाकर दूसरे गांव के एक खेत में ले गए. इसके बाद दोनों ने पीड़िता के साथ पूरी रात दुष्कर्म किया. इस दौरान चिल्लाने पर युवती का मुंह दबा देते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद सुबह छह बजे दोनों युवती को खेत में ही बांधकर छोड़ दिया और फरार हो गए. दूसरी ओर घर से युवती को गायब देख स्वजन खोजबीन भी किए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
इधर, सुबह जब लोगों की युवती पर नजर पड़ी तो उसे बंधन से मुक्त किया गया. सूचना पर स्वजन भी पहुंच गए. इसके बाद बड़हरा थाना पुलिस को सूचना दी गई.थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि घटना के समय आरोपित की पत्नी मायके में थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी करते हुए दोनों आरोपितों को धर दबोचा. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष विजय प्रसाद कर रहे थे. टीम में कृष्णगढ़ थाना प्रभारी विवेक कुमार के साथ पुलिस के जवान शामिल थे.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज