
पूर्णिया: श्री श्री 108 पंचमुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक,कसबा में प्राण प्रतिष्ठा के दुसरे दिन मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.इस भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान 48 घंटे का अष्टयाम भी जारी रहा, जो सोमवार से शुरु होकर बुधवार तक चलेगा. इस धार्मिक अनुष्ठान से पूरे कसबा क्षेत्र में भक्तिमय माहौल है.
भक्तिमय हुआ माहौल
कसबा मुख्यालय स्थित महावीर चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सोमवार को हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना किया गया था.इस उपलक्ष्य में सोमवार को ही 48 घंटे का अष्टमांश शुरु हुआ था.इस अष्टयाम जिला व पश्चिम बंगाल के कई नामी कीर्तन मंडली द्वारा राम धुन गाया जा रहा है.इस अनुष्ठान में शामिल होने जिला ही नहीं नेपाल के श्रद्धालु आ रहे हैं.इस आयोजन कै सफल बनाने के लिए पुजा कमिटी वह युवा वर्ग काफी परिश्रम कर रहे हैं.
पहले दिन हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
भंडारे के पहले दिन लगभग 13 हजार से भी श्रद्धालुओं ने भंडारा गृह में बैठ कर भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया.जो अनवरत अब तक जारी है.इस भव्य भंडारे को सफल बनाने में नगर परिषद के पूर्व चेयर मैन अवधेश यादव,शंकर यादव, वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि मिठु यादव,राज कमल नायक, श्याम कुमार साह, राज कुमार राजा, विक्रम कुमार, मुकेश कुमार, अनुरंजन साह, प्रशांत कुमार,बमबम महतो, पंकज कुमार, वार्ड पार्षद कुलानंद ठाकुर आदि इस अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए इस कड़ाके की ठंड में भी एकजुट हो कर मेहनत कर रहे हैं.
