Gujrat: बड़ोदरा के हरणी लेक में पलटी नाव,14 की मौत,

Boat accident: गुजरात के वडोदरा में गुरुवारा दोपहर बड़ा हादसा हो गया. हरणी लेक में एक नाव पलट गई.इस हादसे में नाव पर सवार 12 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. वहीं, नाव पर सवार 13 लोगों को बचा लिया गया. दुर्घटना उस समय घटी जब वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के बच्चे झील घूमने गए थे और बोटिंग कर रहे थे.
इन बच्चों की गई जान
हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें रोशनी सुर्वे, नैनसी, सकीना शेख, हतवी शाह, सूबेदार, मुहम्मद शेख, रेहान खलीफा, अयान मोहम्मद, निजाम,जुहबिया, खलीफा और आयशा शामिल हैं. जिन दो शिक्षकों की मौत हुई है उनकी पहचान फाल्गुनी सुरति और छाया पटेल के तौर पर की गई है. पहले हादसे में 13 बच्चों की मौत होने की जानकारी सामने आई थी. हालांकि, देर रात गुजरात के गृह मंत्री हर्ष ने मृतकों के आंकड़ों की पुष्टि की.
मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने देर शाम मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा सीएम भूपेन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हरणी लेक हादसे के शिकार हुए लोगों का बचाव और उपचार जारी है.राज्य सरकार इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देगी.
सेल्फी लेने की चक्कर में हुआ हादसा
ऐसा बताया जा रहा है कि नाव पर सवार बच्चे सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान बच्चे नाव के बिल्कुल किनारे पर पहुंच गए.ऐसा होते हुए नाव का संतुलन बिगड़ गया और यह पलट गई.वडोदरा के जिला शिक्षा अधिकारी राकेश व्यास ने बतिाया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, स्कूल ने झील घूमने के लिए अनुमति नहीं ली थी.
बच्चों ने नहीं पहन रखा था लाइफ जैकेट
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब हादसा हुआ तो किसी बच्चे ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहना था.इसी वजह से नाव पलटने पर इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई. हालांकि, नाव के पलटते ही तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. झील में डूब रहे बच्चों को एक दूसरी नाव की मदद से किनारे तक लाया गया.इसके बाद रस्सी की मदद से नाव को खींच कर झील के किनारे लगाया गया.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज