
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के ही एक किशोर ने बुधवार की दोपहर इस घटना को अंजाम दिया। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
पीड़िता का उपचार पूर्णिया राजकीय मेडिकल कालेज में चल रहा है. स्वजन के आवेदन पर इस संबंध में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है.जानकारी के अनुसार, बच्ची घर के पास ही खेल रही थी. इसी दौरान किशोर उसे बहलाकर मक्का खेत लेकर चला गया और घटना को अंजाम दिया. बाद में तलाश करने पर बच्ची वहां अचेत मिली। घटना के बाद से आरोपित किशोर फरार है. इस घटना ने ग्रामीणों को भी झकझोर कर रख दिया है.सभी बच्ची के सुरक्षित बचने की दुआ मांग रहे हैं.अमौर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना ज्ञानडोभ पंचायत के शिमलबाड़ी गांव की है.

खबर अपडेट किया जा रहा है…


Author: sanvaadsarthi
संपादक