Bihar news: बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक ही परिवार के चार लोग ज़िंदा जले,40 से अधिक लोगों ने भाग कर जान बचायी

बेगुसराय: बिहार के बेगुसराय जिले के बछबाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा नया टोला में सोमवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्य जिंदा जलकर राख हो गए.मृतकों में अरवा नया टोला वार्ड संख्या नौ निवासी रामकुमार पासवान के 35 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, 32 वर्षीय पत्नी सविता देवी, पांच वर्षीय पुत्र कुश कुमार एवं तीन वर्षीय पुत्र लव कुमार शामिल हैं.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे नीरज कुमार खाना खाकर अपने परिवार के साथ सोने चले गए. करीब दस बजे बिजली के शाॅर्ट सर्किट से उनके फूंस के घर में आग की तेज लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते आग ने पास पड़ोस के पांच अन्य घरों को भी अपने चपेट में ले लिया.
आग की इतनी तेज लपटें थीं कि नीरज कुमार पूरे परिवार सहित जिंदा जल कर राख हो गए. इस घटना में पास पड़ोस के पांच अन्य घरों में सोए करीब 40 लोग भागकर अपनी जान बचाई. घटना में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार तत्क्षण घटना स्थल पर पहुंच कर मलबे से बाहर निकाल पति-पत्नी के जले शव को कब्जे में ले लिया. वहीं दोनों बच्चे के मलबे में ही जलकर राख होने की बातें कहीं जा रही है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज