Bihar news: नवोदय स्कूल के बच्चों का अचानक तबियत बिगड़ी, फूड प्वाइजनिंग कि शिकायत पर लाया अस्पताल

Navodaya school: बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय के अध्ययनरत 14 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.रविवार की रात लगभग नौ बजे 450 बच्चों के साथ अनुष्का कुमारी, शालिनी कुमारी, आराध्या कुमारी, सौम्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी, श्रावणी कुमारी, चांदनी कुमारी, सिमरन कुमारी, चांदनी कुमारी, जीशु कुमार, दीप्ति‍ कुमारी, आमिर खान सहित 14 बच्चों ने रात में रोटी और कावली चना की सब्जी के साथ दूध लिया था.
भोजन करने के बाद सभी सोने के लिए अपने-अपने कमरे में जा रहे थे, इस बीच तबीयत खराब होने लगी. कुछ को दस्त लग गए और पेट में दर्द होने लगा. आनन-फानन में तत्काल सभी बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया है. डॉ. अजीत कुमार ने उपचार किया. डा.कुमार ने बताया कि रात 9.45 के आसपास रमनकाबाद स्थित नवोदय विद्यालय से एक साथ 14 बच्चे आए. सभी की तबीयत खराब होने लगी.कुछ बच्चों को श्वांस लेने में परेशानी हो रही थी.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज