
बिहार के औरंंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम दो सगी बहन समेत चार सहेलियों ने एक साथ जहर खा लिया. चारों की हालत गंभीर है. इलाज के लिए सभी को ग्रामीण सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया, परंतु स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.

स्वजनों के अनुसार, चारों घर से बाहर एक साथ निकली थीं. अमरूद के साथ नमक समझकर जहरीला पदार्थ का सेवन किया, जिस कारण सभी की हालत खराब हो गई.चारों के जहर खाने की सूचना से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सभी के स्वजन सदर अस्पताल में रो रहे थे.एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. किसी कारण से जहर खाया है या अनजाने में खा लिया है इसकी जांच की जा रही है. घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा है.


Author: sanvaadsarthi
संपादक