
पूर्णिया: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जोगबनी से मनिहारी तक स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल की ओर से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए मनिहारी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 30 नवंबर तक प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन जोगबनी से मनिहारी तक चलाए जाने का ऐलान किया गया है.
कटिहार रेल मंडल परामर्शदात्री समिति के सदस्य विनोद सरावगी और बछराज राखेचा ने मंडल परिचालन प्रबंधक की ओर से जारी अधिसूचना संख्या पी/144/11-23 दिनांक 25- 11-23 के आलोक में जानकारी दी. सूचना के अनुसार, कटिहार से रात्रि 7 बजे बजे ट्रेन संख्या 07563 खुलेगी जो रात्रि 10 बजे जोगबनी पहुंचेगी. जोगबनी से ट्रेन संख्या 07564 के रूप में रात्रि 10:30 बजे खुलकर कटिहार 1:30 पर पहुंचेगी. इसके बाद वहां से यही रैक ट्रेन संख्या 07565 बनकर 2:00 बजे रात्रि में खुलकर अहले सुबह 2:45 पर मनिहारी पहुंचेगी.
