
Bihar news: बिहार के बेगुसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखमिनिया चचियाही बांध पर गड्ढे में जमा पानी में नहाने के दौरान दो किशोर की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया है. एक की पहचान लखमिनिया के बलिया नगर परिषद वार्ड नंबर 28 बावहांटोली के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी गांव के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बलिया अनुमंडल अस्पताल लाई. जहां से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से दोनों मृतक युवक बांध पर पुल के समीप बड़े गड्ढे में नहाने के लिए जाया करता था. जबकि उसे घर वाले मना भी किया करते थे. बावजूद उसके आज भी नहाने के क्रम में लगभग 1:00 बजे डूब कर दोनों बालक की मौत हो गई है.
बता दें कि एक बालक की पहचान लखमिनिया वार्ड नंबर 28 भवनटोली निवासी नंदन यादव का 10 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है. जबकि दूसरा मृतक बालक नंदन कुमार का भांजा जो शिवम कुमार उम्र 10 वर्ष पिता विकास यादव ग्राम व थाना डंडारी के रूप में हुई है. दोनों शव को स्थानीय लोगों ने बाहर गड्ढे से निकाल लिया है. बताया जाता है कि गंगा नदी के पानी जो गड्ढा में जमा हुआ था. उसी में नहाने के लिए जाया करता था. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है.
