
कटिहार: बिहार के कटिहार पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. कटिहार पुलिस ने कुख्यात कोड़ा गैंग पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के 22 चोर को गिरफ्तार किया है.इस गिरोह के सदस्यों से चोरी के 23 बाइक भी बरामद किया है.
बता दे कि दशहरा के मौके पर पुलिस पूरी तरह से जगह-जगह अलर्ट है. इस दौरान पुलिस ने कोढ़ा गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी की 23 मोटरसाइकिल के साथ 22 चोरों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बता दें कि कई दिनों से मेले में चोरी की शिकायते मिल रही थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया. टीम ने कार्रवाई करते हुए कोढ़ा से 22 चोरों को गिरफ्तार किया है.

साथ ही बात दें कि मामले की शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि ये लोग न सिर्फ बिहार के अलग-अलग जिलों में ही नहीं बल्कि देश के दूसरे राज्यों में भी कई तरह के अपराध करते हैं. इस मामले की जानकारी देते हुए कटिहार एसपी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि कोढ़ा के जुराबगंज में इस गिरोह के होने की चर्चा है. ये लोग बैंकों से पैसे निकालने वाले लोगों को निशाना बनाते हैं. कटिहार पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.


Author: sanvaadsarthi
संपादक