
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जमीन विवाद में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई . वहीं, घटना के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. घटना नवगछिया के रंगरा ओपी क्षेत्र स्थित भीमदास टोला की है. मृतक की पहचान दुलो सिंह महलदार के बेटे अमर सिंह के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, दुलो महाल्दार एवं गरीब महाल्दार के बीच घर बनाने को लेकर के पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था.दो दिन पूर्व दुलो सिंह महलदार एवं गरीब सिंह महालदार के बीच में स्थानीय लोगों के पंचायत के बाद समझौता हुआ था कि लोग अपने-अपने जगह पर काम करेगा.हालांकि, गरीब महालदार ने पंचायत के बाद भी बात नहीं मानी और दबंगई दिखाते हुए दिलो सिंह के दीवार पर चढ़कर छज्जा देने लगा, जिसके कारण विवाद और बढ़ गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि गरीब महालदार के परिवार के सदस्यों द्वारा दुलो महाल्दार के 22 वर्षीय बेटे अमर सिंह पर लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया.

घटना की सूचना पर रंगरा पुलिस पहुंची और परिवार से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने अमर के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया है.इधर, घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं.रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया,मामले की जांच की जा रही है.त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.दोनों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.मृतक के परिजन की ओर से आवेदन प्राप्त होते ही नामजद अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Author: sanvaadsarthi
संपादक