यूपी: देवरिया में कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस कर रही है कार्रवाई

डेस्क: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में छात्रा से हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां बरहज क्षेत्र में स्थित एक महाविद्यालय में पढ़ने गई छात्रा के साथ शनिवार को दो युवकों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया। देर शाम जब छात्रा ने आपबीती स्वजन को बताई तो परिवार में हड़कंप मच गया। देर रात मेडिकल कालेज लेकर स्वजन पहुंचे तो इसकी भनक पुलिस को लगी। अस्पताल पहुंच एसपी संकल्प शर्मा ने घटना की जानकारी ली।
मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती बरहज क्षेत्र के एक महाविद्यालय में पढ़ती है। दोपहर बाद करीब दो बजे वह कालेज के बाहर निकली थी, इस बीच दो युवक उसे पकड़ लिए और एक गली में ले जाकर उसके साथ मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए।
महाविद्यालय से पढ़कर शाम को छात्रा घर पहुंची तो आपबीती मां को बताई। इस पर परिवार के लोगों के पैर तले जमीन ही खिसक गई। स्वजन बिना पुलिस को जानकारी दिए ही छात्रा को लेकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचे। चिकित्सक की सूचना पर एसपी संकल्प शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।
एसपी संकल्प ने बताया कि पीड़िता अभी कुछ खास जानकारी नहीं दे पा रही है। महिला पुलिसकर्मी बयान दर्ज करने में जुटी हुई है। पूरे घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज