
बांका: बिहार के बांका जिले में एक दर्दनाक हादसे से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा गया है. जिले के बाराबारकाे थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई . तीनों बच्चियां नहाने के लिए तालाब में उतरी थीं और गहराई का पता नहीं चलने के कारण तीनों गहरे पानी में चली गईं. जबतक तीनों को तालाब से बाहर निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
दरअसल, बाराहाट थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में गुरूवार की दोपहर तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की मौत हो गई. बभनगामा गांव निवासी संजय मंडल और वकील मंडल की बेटी घर के पास तालाब में नहा रही थी. इसी दौरान एक बच्ची डूबने लगी जब दूसरी बच्ची उसे बचाने के गई, तो वह भी डूबने लगी. यह देख तीसरी बच्ची भी तालाब में उतरी लेकिं तीनों की डूबने से मौत हो गई.
इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोगों ने तीनों को तालाब से निकालकर बाराहाट पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. बभनगामा निवासी संजय मंडल की 11 वर्षीय बेटी किरण कुमारी, वकील मंडल की बेटी जूही और ज्योति कुमारी की मौत हुई है.एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
