
कसबा: इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन के अवसर पर कसबा के तमाम मुसलमान भाइयों ने जन्म दिवस मनाते हुए जुलूस निकाला. जुलूस मदरसा चौक से निकलकर नेहरू चौक ,रानी सती चौक ,कॉलेज चौक होते हुए पुनः मदरसा चौक पर एक सभा में बदल गया.जुलूस में काफी संख्या में मुसलमान भाई बुजुर्ग ,महिला एवं बच्चे सम्मिलित थे.
कसबा नेहरू चौक पर युवा हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष विक्की उर्फ ऋतिक द्वारा जुलूस में शामिल लगभग 5 हजार मुसलमान भाइयों के बीच फ्रूटी पेयजल का वितरण किया.वितरण में दीपू के अलावे सभी युवा हिंदू वाहिनी के सदस्य कार्यरत दिखे.
जुलूस में शामिल वार्ड आयुक्त हसमत अली ने अपने साथ हजरत मोहम्मद का फोटो लेकर लोगों को हजरत मोहम्मद के जन्मदिन की बधाई दिया और लोगों को हज़रत पैगम्बर मुहम्मद के आदर्श पर चलने को कहा.
जुलूस में कसबा थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल साथ चल रहे थे ताकि कहीं कोई और प्रिया घटना न घटे.साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी भी साथ रहे.
जुलूस में लोग हजरत मोहम्मद साहब अमर रहे का नारा जोर-जोर से लग रहे थे. काफी संख्या में सड़क के दोनों और हिंदू भाई जुलूस का स्वागत कर रहे थे.सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की मौजूदगी रही।कसबा पुलिस काफी चुस्त दुरुस्त दिखी.
