
पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है .बेखौफ अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. हत्या, लूट और रेप जैसी वारदातें पूरे प्रदेश से सामने आती रहती हैं. राजधानी पटना भी सुरक्षित नहीं रहा है. पटना में एक नाबालिग छात्रा दरिंदों का शिकार बन गई. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (26 सितंबर) को पीड़िता घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, रास्ते में पड़ोसी साहिल ने उसे अगवा कर लिया और होटल में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसमें एक संजय नाम के युवक ने भी साथ दिया. हालांकि वह दुष्कर्म में शरीक नहीं था. बुधवार (27 सितंबर) को पुलिस ने पीड़िता की एफआईआर दर्ज की.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जब घर से स्कूल के लिए निकली तो रास्ते में उसे साहिल ने रोका और बाइक पर स्कूल छोड़ने की बात कही. उसकी बातों में आकर वह बाइक पर बैठ गई लेकिन वह स्कूल की जगह उसे किसी होटल में ले गया. होटल के कमरे में ले जाकर साहिल ने उसे डराया-धमकाया और उसके साथ रेप किया. इस दौरान उसने चिल्लाने की कोशिश की लेकिन दरिंदे ने उसका मुंह दबा दिया. ये पूरी वारदात शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र का है. इस घटना से लड़की इतना डर गई थी कि बाहर निकलने के बाद उसके मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे.
वह घर की ओर आ रही थी तो उसके भाई ने एक चौराहे पर बदहवास हालत में देखा. फिर उसे लेकर घर गया. डरी-सहमी बच्ची कुछ बोल नहीं पा रही थी. जब वह कुछ देर बाद बुखार से कांपने लगी तो मां को सारी घटना बताई. स्वजन उसे लेकर रूपसपुर थाना पहुंची. पुलिस पर भी मामले को दबाने के आरोप लग रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस थाने में मां और बच्ची रात भर भूखी-प्यासी बैठी रही, लेकिन उनकी एफआईआर नहीं लिखी. बुधवार की सुबह जब एसएसपी राजीव मिश्रा के संज्ञान में मामला आया तो थाने की महिला दारोगा के साथ उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. उसके बाद पीड़िता की एफआईआर लिखी गई.
