
समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में 112 के ऑफिस में तैनात एक महिला सिपाही ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर बंद दरवाजे को तोड़कर महिला सिपाही को फंदे से उतर कर सदर अस्पताल लाया. जांच के बाद चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में पुलिस जवानों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गई है.घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.मुख्यालय डीएसपी, सदर डीएसपी, व नगर थाना अध्यक्ष, सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.वहीं सब को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.महिला सिपाही की पहचान अर्चना कुमारी के रूप में की गई है और उसके पति सुमन कुमार भी बिहार पुलिस के जवान है, जो समस्तीपुर में ही पद स्थापित है . फिलहाल 3 महीने से विभागीय कार्रवाई के कारण निलंबित है.
सूत्रों के अनुसार फंदा लगाने से पूर्व महिला सिपाही अर्चना कुमारी सुसाइड नोट भी अपने परिजन वह अन्य लोगों को भेजा है.जिसमें कई आला अधिकारी के नाम भी शामिल है.बहरहाल इस बाबत कोई भी पुलिस के वरीय पदाधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
