गणेशोत्सव 2023: 19 सितंबर को रिद्धि सिद्धी के साथ पधारेंगे गणपति, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

पूर्णिया: 10 दिवसीय गणेशोत्सव का आगमन इस बार 19 सितंबर को होगा . श्री गणेश अपने साथ रीद्धि-सिद्धि और सुख-समृद्धि के साथ आते हैं और 10 दिन बाद अपने साथ सारी विपदाएं और मुसीबत अपने साथ ले जाते हैं. इस बार भी शहरवासी बप्पा के आगमन को लेकर तैयारियों में लगे हुए हैं.

बप्पा की प्रतिमा की स्थापना का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि इस वर्ष गणेशोत्सव की शुरूआत 19 सितंबर को होगी. इस दिन भाद्र पक्ष की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर प्रातः 10.50 से दोपहर 1.52 तक बप्पा की प्रतिमा की स्थापना का शुभ मुहूर्त है. इसके अलावा श्रद्धालु दोपहर 3.23 से 4.54 तक भी बप्पा की स्थापना कर सकते हैं. शाम को पूजन करने वालों के लिए 7.54 से 9.23 तक का शुभ मुहूर्त रहेगा.

मिट्टी से पार्थिव गणेश की स्थापना करें

ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन पार्थिव गणेश प्रतिमा बनाकर उनकी स्थापना करना ज्यादा लाभकारी रहेगा. इसके लिए किसी पवित्र स्थल से ओउम गं गणपतये नमः का जाप करते हुए मिट्टी खनन करें और उसमें से कंकर-पत्थर निकालकर अच्छे से साफ करें.उसी मिट्टी से पार्थिव गणेश की स्थापना करें. इस दिन पार्थिव गणेश की स्थापना करने से विशेष फल प्राप्त होता है. उन्होंने बताया कि इस दिन रात में चंद्रमा के दर्शन नहीं करना चाहिए.

ऐसे करें प्रतिमा की स्थापना

ज्योतिषियों ने बताया कि प्रतिमा बन जाने के बाद तांबे के पात्र में स्थापित करें. इसके बाद लाल रंग के साथ बप्पा की स्थापना करें. इससे बप्पा की कृपा बरसती है ओैर बप्पा रीद्धि-सिद्धि के साथ आकर घर, व्यवसाय की विपदाओं को हर लेते हैं.

हर शहर हर राज्य में गूंजते हैं बप्पा के जयकारे

गणेश चतुर्थी पर्व पूरे देश में मनाया जाने वाला पर्व है. इस दिन लोग घरों में ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े पांडाल बनाकर भी बप्पा की स्थापना करते हैं और पूरे दस दिनों तक पूरा देश बप्पा की भक्ति में रमा रहता है. यह पर्व खासकर महाराष्ट्र में मनाया जाता है. जहां से इस पर्व की शुरूआत भी हुई थी और बप्पा के ये दस दिन पूरे देश में आस्था, श्रद्धा और प्रार्थना के नाम रहते हैं.

.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज