पूर्णिया: रुपौली में सजा भव्य साईं दरबार, साईं मंत्रों से गुंजायमान हुआ वातावरण

पूर्णिया: जिले के रुपौली प्रखंड के भौवा ड्योढ़ी के नाथपुर गांव में शिरडी के साईं बाबा का साक्षात दरबार से चुका है .इस गांव के एक साईं भक्त परिवार ने भव्य साईं मंदिर का निर्माण कराया है.जिसमें दो दिवसीय भव्य साईं उत्सव का आयोजन जारी है.कार्यक्रम का आगाज आज 9 जुलाई को भव्य कलशयात्रा से हुआ जिसमें भारी संख्या में साईं भक्तों ने भाग लिया.वहीं विधिवत प्राण प्रतिष्ठा आगामी 10 जुलाई यानि गुरु पूर्णिमा के दिन किया जायेगा.इस कार्यक्रम को लेकर पूरे नाथपुर सहित रुपौली साईंमय हो गया.
सज धज कर तैयार साईं मंदिर
नाथपुर गांव के पूर्व वायुसेना अधिकारी व एसबीआई चंडीगढ़ के चीफ मैनेजर अजित मिश्रा ने अपने पैतृक गांव रुपौली प्रखंड के भौवा ड्योढ़ी अंतर्गत नाथूपुर गांव में साईं प्रेरणा से भव्य मंदिर का निर्माण कार्य कार्य करवाया.इस मंदिर की खासियत यह है कि जो भक्त शिर्डी नहीं जा पा रहे हैं, उन्हें साक्षात शिर्डी वाले साईं बाबा का दर्शन सुलभ हो सकेगा.
निकाली गई भव्य कलश यात्रा
आज यानी दिनांक 9 जुलाई 2025 को भव्य कलश यात्रा निकाली गई.जिसमें गाजे-बाजे के साथ 151 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली.यह कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए साईं मंदिर पहुंची.इस कलश यात्रा में महिलाओं के अलावे भारी संख्या में साईं भक्तों ने भाग लिया.

भव्य पालकी यात्रा कल
गुरु पूर्णिमा यानी 10 जुलाई 2025 दिवस गुरुवार को प्रातः 8बजे भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी, इसके बाद साईं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरु होगा.दोपहर 12 बजे से महा भंडारा का आयोजन किया जायेगा. शाम में कोलकाता से आये हुए कलाकारों द्वारा साईं लीला झांकी प्रदर्शित की जायेगी.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज