अररिया: अतिक्रमण के आरोपियों को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला,दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

अररिया : जिले के फारबिसगंज में अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर अभियुक्त और उसके परिजनों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार,सब इंस्पेक्टर अमित राज और सिपाही लक्ष्मण घायल हो गए.
बताया जा रहा है की फारबिसगंज के मेला ग्राउंड में अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों का कब्जा था जिसे कुछ दिनों पूर्व प्रशासन द्वारा खाली कराया गया था और भूमिहीनों के बीच परचा भी वितरित कर दिया गया था. लेकिन इस जगह पर रहने वाले कुछ उपद्रवियों द्वारा रविवार रात मेला ग्राउंड में फिर से अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया. इसके बाद सोमवार को पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
घटना के बाद भी घायल पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए अभियुक्त फिरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्त को फारबिसगंज थाना में रखा गया है और घटना में शामिल अन्य लोगों की शिनाख्त में भी पुलिस जुटी हुई है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज