
Fire in Train Engine: इस समय की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के गाईसल से आ रही हैमंगलवार को एक यात्री ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई है. सिलीगुड़ी से मालदा जा रही कोर्ट डेमू ट्रेन के इंजन में पहले तेजी से धुआं उठा, जो भयानक आग में बदल गई. ड्राइवर ने ट्रेन को तत्काल रोक दिया. ट्रेन में आग लगने की खबर से यात्रियों में भगदड़ मच गई. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से नीचे निकाल लिया गया है. तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद आग को बुझा लिया है. यात्रियों को दूसरी ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इंजन में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा
MLFC डेमू ट्रेन नंबर 75720 रोजाना की तरह मंगलवार (20 मई) को सिलीगुड़ी से मालदा जा रही थी. दोपहर करीब 1.55 बजे ट्रेन जब उत्तरी दिनाजपुर जिले के गाइसाल स्टेशन पर पहुंची तभी उसके इंजन में भयानक काला धुआं उठना शुरू हो गया. स्टेशन से लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर का ध्यान उस धुएं पर गया. ड्राइवर ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को वहीं रोक दिया. तब तक इंजन में निकल रहा धुआं भयानक आग में बदल चुका था. ट्रेन रोक देने के कारण यह आग यात्री डिब्बों की तरफ नहीं फैल सकी. सभी यात्रियों को तत्काल ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया.
