
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.घटना की आहट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी डानर चौक की है, जहां एक 60 वर्षीय वकील 50 वर्षीय डॉक्टर की पत्नी को लेकर फरार हो गया.डॉक्टर की पत्नी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी.इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जंग शुरू की.आखिरकार पुलिस ने करवाई कर दोनों को सहरसा जिले से बरामद कर लिया.
बचपन के प्यार में बहके कदम
पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए,वह हैरान करने वाले हैं.वकील संजीव कुमार जो सहरसा जिले के प्रोफेसर कॉलोनी गंगजला का निवासी है और डॉक्टर की पत्नी बचपन के क्लास फ्रेंड थे.दोनों के बीच वर्षों से प्रेम संबंध था,जो समय के साथ छिपकर जारी रहा.वकील संजीव ने खुद पुलिस को दिए बयान में स्वीकार किया कि हम दोनों बचपन से एक दूसरे को प्यार करते थे.लेकिन परिवार वालों ने हमारी शादी नहीं होने दी और उसे डॉक्टर से विवाह करवा दिया.इसके बावजूद हमारा संपर्क बना रहा.
छिप कर मिलते थे दोनों
के.हाट पुलिस को डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 11 में को दोपहर 1:00 के आसपास बैग और पर्स लेकर घर से निकली लेकिन रात 8:00 बजे तक घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने के.हाट थाने में लिखित आवेदन देकर अपहरण का मामला दर्ज कराया. डॉक्टर ने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी पत्नी छिपकर वकील संजीव कुमार से लगातार फोन पर संपर्क में रहती थी. कई बार जब वह क्लीनिक में रहते थे तो उनकी पत्नी चोरी चुपके संजीव से मुलाकात भी करती थी.उन्होंने संजीव कुमार का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया.
सहरसा से बरामद
के.हाट थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान दोनों को सहरसा से बरामद किया गया. डॉक्टर की पत्नी का न्यायालय में धारा 183 और 184 के तहत बयान दर्ज कराया जा रहा है.आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर निर्भर करेगी.
