
Opration Sindoor: भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार जंग जारी है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिल रही है. अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान के एक और एयरबेस पर बड़ा हमला हुआ, जिसमें भारी तबाही की खबरें सामने आ रही हैं. यह एयरबेस पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकबाबाद जिले में स्थित है और इसका नाम देश के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नाम से मेल खाता है यानी यह ‘शाहबाज एयरबेस’ है. हालांकि यह एयरबेस पहले से ही “शाहबाज” नाम से जाना जाता था, लेकिन आम लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि इस नाम का क्या अर्थ है और इसका इतिहास क्या है?
शाहबाज का यह है मतलब
शाहबाज एक फारसी मूल का नाम है, जिसका मतलब होता है “राजसी बाज” या “शाही पक्षी.” इस नाम को शक्ति, साहस, और ऊंचाई का प्रतीक माना जाता है. खास बात यह है कि इस नाम का इस्तेमाल अक्सर ऐसे व्यक्तित्वों के लिए किया जाता है जो ऊंचे आदर्शों और नेतृत्व की क्षमता रखते हैं. शाहबाज एयरबेस पाकिस्तान की वायुसेना का एक रणनीतिक रूप से अहम ठिकाना है. यहां से कई सैन्य अभियानों को अंजाम दिया जा चुका है और यह अमेरिका के ड्रोन कार्यक्रम में भी एक समय शामिल रहा था. इस आधार पर यहां सुरक्षा हमेशा कड़ी रखी जाती रही है, लेकिन भारतीय सेना के सामने यह भी नहीं बच पाया.
इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के कई प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद और शोरकोट एयरबेस पर मिसाइल हमले किए हैं. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि इनमें से अधिकतर मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया, लेकिन कुछ मिसाइलें अपने लक्ष्य तक पहुंचीं और उनका भारी नुकसान भी हुआ है. भारत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले रहा है, इसलिए उनके आतंकी ठिकानों को लगातार निशाना बना रहा है.
