पूर्णिया:जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हुआ कसबा, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

पूर्णिया:शनिवार को पूर्णिया जिले के कसबा में उमंग और उल्लास भरे माहौल में भव्य शोभायात्रा निकाली गई . हिंदू युवा संघ के तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए.शोभायात्रा के मद्देनजर पूरा शहर भगवामय हो गया.जय श्री राम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो गया.
भगवा ध्वज और तोरणद्वार से पटा कसबा
इधर, शहर को धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज से भगवा मय कर दिया गया है. बड़े बड़े होर्डिंग एवं तोडणद्वार लगवाए गये हैं. शोभायात्रा के दौरान कहीं पुष्प वर्षा जगह जगह, कहीं आरती, कहीं शीतल पेय एवं खाद्य पदार्थो से सेवा सत्कार किया गया.
गंगा जमुनी तहजीब की दिखी झलक
कसबा के मदरसा चौक पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा यमुनी तहजीब की अनोखी तस्वीरें देखने को मिली.
यह शोभायात्रा कसबा के खिरनी बाजार स्थित हनुमान मंदिर से निकल कर मस्जिद चौक, दुर्गा स्थान, चांदनी चौक, गुदड़ी बाजार, नेहरू चौक,रांची सती चौक, कॉलेज चौक, मदरसा चौक आदि स्थानों से होकर खिरनी बाजार में समापन हो गया.पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी शोभायात्रा में शामिल हुए.

आकर्षक झांकियों ने मोहा मन
शहरवासी कई आकर्षक झांकियों को देख मंत्रमुग्ध हो गए.. इस वर्ष की शोभा यात्रा में बाहर से आयी झांकियां और सांस्कृतिक दल आकर्षण का केंद्र रहे. जुलूस के दौरान विशेष लिबास में महिलाओं की अलग टोली शामिल थीं. इसके आलावा रथ पर सजा शिव दरबार भी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा. इस बार खास तैयारी की गयी थी. शोभायात्रा के दौरान घरों की छतों से रामभक्तों पर पुष्प वर्षा की जा रही थी. इससे पहले हर घर में भगवा ध्वज लहराने की व्यवस्था की गई है. इससे पहले घाट पर भरत मिलाप किया जाएगा. शोभायात्रा में जयश्री राम के जयघोष के साथ बैंड बाजा , ढोल नगाड़े भी साथ थे.

हिंदू युवा संघ के कार्यकर्ता थे तत्पर
हिंदू यूवा संघ के ऋतिक साह उर्फ विक्की, नगर परिषद् के डिप्टी चेयरमैन सुभाष कुमार आर्य,मनोज कुमार मोदी आदि के लावे बहुत सारे गणमान्य शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे थे, जबकि प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ सौहार्द पूर्ण ढंग से शोभायात्रा का संचालन करा रहे थे.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज