Chaitra Navratri: मां के आठवां स्वरूप है महागौरी,देवी के इस स्वरूप की अराधना से धुल जाते हैं समस्त पाप

शारदीय नवरात्र: नवरात्रि 2023 का पर्व भक्त श्रद्धा और आस्था के साथ मना रहे हैं. नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखे जाते हैं मां भगवती के नौ रूपों की पूजा की जाती है. लेकिन नवरात्रि के अष्टमी और नवमी दिन को महत्वपूर्ण माना जाता है. नवरात्रि का आठवां दिन मां महागौरी को समर्पित है.दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी की पूजा की जाएगी. मां महागौरी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी पाप कर्म धुल जाते हैं शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
महागौरी का स्वरूप

महागौरी के वस्त्र और आभूषण सभी सफेद हैं. इसलिए मां को सफेद रंग प्रिय है. पूजा में भी मां को सफेद चीजें और भोग अर्पित किए जाते हैं. सफेद रंग प्रिय होने के कारण इन्हें श्वेताम्बरधरा भी कहा गया है. मां का वाहन वृषभ है और इनकी चार भुजाएं हैं. ऊपर वाले दाहिने हाथ में अभय मुद्रा है और नीचे वाले हाथ में त्रिशूल है. ऊपर वाले बाएं हाथ में मां ने डमरू धारण किया है और नीचे वाले हाथ में वर मुद्रा है. मां की पूरी मुद्रा बहुत शांत है. मां महागौरी का पूजा मंत्र है-

या देवी सर्वभू‍तेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज