Eid-ul-fitar: हुआ चांद का दीदार तो खुशी से झुमके रोजेदार,ईद कल

Eid ul fitr: भारत में रविवार को चांद का दीदार हो गया.इसके साथ ही पाक रमजान का समापन भी आज हो गया. पूरे भारत में ईद उल फितर का त्यौहार सोमवार को मनाया जाएगा. चांद के दीदार के साथ ही रोजेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई.
सऊदी अरब में आज ईद
सऊदी अरब में 29 मार्च को ईद का चांद दिख गया और आज 30 मार्च को ईद मनाई जा रही है. वहीं अब भारत में 30 मार्च को चांद का दीदार हो गया और 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी.सऊदी अरब में रमजान भारत से एक दिन पहले यानी 1 मार्च से शुरू हुआ था.यही वजह है कि भारत में ईद का त्योहार सऊदी अरब से एक दिन बाद 31 मार्च को मनाया जाएगा.
यह है मीठी ईद
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक सव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद उल फितर मनाई जाती है. ईद का दिन चांद के नजर आने पर भी तय होता है. रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद रोजेदार ईद मनाते हैं. ईद उल फितर के मौके पर खास दावत तैयार की जाती है. जिसमें खासतौर पर मीठा खाना शामिल किया जाता है. इसे भारत और कुछ दक्षिण एशियाई देशों में मीठी ईद भी कहा जाता है. ईद उल फितर का पर्व अमीर से लेकर गरीब हर कोई खुशी से मना सके इसके लिए इस्लाम में गरीबों को फितरा भी दिया जाता है ईद उल फितर का त्योहार भाईचारे और अमन का पैगाम लाने वाला त्यौहार है ईद के कारण देशभर की बाजारों में खूब रौनक रहती है.
फितरा बांटने का है रस्म
ईद के दिन लोग सुबह जल्दी उठकर नए कपड़े पहनते हैं और नवाज नमाज अदा करते हैं. एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं.इस दिन लोग सेवई और अन्य मीठे व्यंजन बनाते और खाते हैं. ईद उल फितर दान और दयालुता का भी त्यौहार है. इस दिन मुसलमान गरीबों और जरुरतमंदों को फितरा नामक दान देते हैं. यह अल्लाह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देने का दिन है. ईद दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर खुशियां मनाने और आपकी भाईचारे को बढ़ावा देने का दिन है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज