पूर्णिया: हर मुरझाए चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहे हैं नवीन,ईद के मौके पर हजारों जरुरतमंदों के बीच किया साड़ी, लूंगी का वितरण

पूर्णिया: गंगा -जमुनी तहजीब की एक से बढ़कर एक मिशाल पेश करने की बात हो तो पूर्णिया का नाम पूरे सूबे में सबसे पहले आता है.पूर्णिया में इस तहजीब के पैरोकारों में सबसे पहले नाम आता है राजद के युवा जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी नवीन कुमार यादव का नाम लिया जाता है.छठ हो या बोलबम सेवा शिविर या फिर ईद सभी पावन त्योहारों में हर जरुरतमंदों की सेवा में सबसे पहले खड़े मिलते हैं.रमजान के पाक मौके पर ईद के लिए हजारों गरीब-गुरबों के बीच साड़ी, लूंगी आदि का वितरण किया.
हर आंखों में थी खुशी
शनिवार को जोड़ा गुमटी नवीन नगर में सैकड़ों जरुरतमंदों के बीच ईद के मौके पर साड़ी, लूंगी आदि का वितरण किया.साड़ी, लूंगी लेने वाले लोगों के आंखों में गजब की खुशियां देखने को मिल रही थी. हर हारें बरबस दूआओं के लिए उठ गये थे. साडी लेने आयी एक महिला ने बताया कि हम गरीबों को ईद की खुशियां नवीन के हाथों नसीब होती है.

तीन दिनों से चल रहा है वितरण का सिलसिला
बता दें कि ईद के मौके पर साड़ी, लूंगी वितरण का सिलसिला पिछले तीन दिनों से चल रहा है.इससे पहले शुक्रवार को वाईपीएन के ढोलबज्जा स्थित नवीन नगर में जरुरतमंदों के बीच साड़ी, लूंगी का वितरण किया गया था.जबकि गुरुवार को मोहनी स्थित निजी निवास पर साड़ी, लूंगी वितरण का कार्यक्रम रखा गया था.जिसमें हजारों जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान किया.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज