
Weather in Bihar: पटना मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के 6 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम का मिजाज करवट लेगी.पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को कई बार तत्कालिक चेतावनी जारी की.इस चेतावनी के तहत बिहार के किशनगंज, कटिहार,दरभंगा, अररिया, समस्तीपुर, मधेपुरा,और पूर्णिया में मेघगर्जन, वज्रपात आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.
पूर्णिया सहित 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 6 जिलों के लिए झोंके के साथ तेज हवा वज्रपात में गर्जन और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका जिले के लिए चेतावनी जारी की है.
पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 24 मार्च सोमवार की रात से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी इलाकों को प्रभावित कर सकता है. इसका कुछ असर बिहार में भी दिखाई देने की संभावना है.मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगर यह विक्षोभ मजबूत रहा तो बिहार में एक बार फिर हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का दौर लौट सकता है.लेकिन फिलहाल गर्मी बढ़ने के आसार हैं.
