बिहार: पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड का मास्टरमाइंड पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अररिया में हुई मुठभेड़

Encounter in Araria:बिहार के अररिया में शुक्रवार की देर रात एसटीएफ और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश चुनमुन झा की मौत हो गई है. नरपतगंज थाना क्षेत्र की घटना है. पटना एसटीएफ और स्थानीय थाने की पुलिस ने थल्हा नहर के पास अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी. इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हो गई. गोली लगने के बाद चुनमुन झा को पुलिस ने पकड़ लिया था. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
अररिया सदर अस्पताल में डॉक्टर प्रदीप कुमार ने की चुनमून झा की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि चुनमुन झा को करीब 6 से 7 गोलियां लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता लग पाएगा की कितनी गोलियां लगी है.
चुनमुन झा कई लूटकांडों का मास्टरमाइंड था.वह अपहरण, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, पूर्णिया के एलजेपी नेता अनील उरांव की हत्या और पलासी के मुखिया संतोष मंडल की हत्या का प्रयास एवं पूर्णिया के साथ-साथ आरा में तनिष्क शोरूम से हुई लूट मामले में वांछित था. पूर्णिया तनिष्क लूटकांड मामले में उस पर तीन लाख का इनाम भी था.
पुलिस को चुनमुन झा की गैंग के साथ नरपतगंज में छुपे होने की खबर मिली थी. जैसे ही पुलिस थाना नहर के पास पहुंची तो अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में नरपतगंज थानेदार कुमार विकास समेत पांच जवान घायल हुए हैं. घायल पुलिस कार्मियों का इलाज चल रहा है. इस एनकाउंटर में एक अपराधी मौके से फरार हो गया.
बता दे कि अररिया एसपी अंजनी कुमार अररिया में पोस्टिंग से पहले एसटीएफ पटना के एसपी थे. वह पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूट कांड का अनुसंधान कर रहे थे. वहां से उसकी पोस्टिंग अररिया एसपी के रूप में हुई और फिर शुक्रवार की देर रात अंजनी कुमार के नेतृत्व में तनिष्क लूट कांड का वांछित चुनमुन झा एनकाउंटर में
ढेर हो गया.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज