
पूर्णिया: रमजान का पाक महीना चल रहा है.विभिन्न सामाजिक संस्थाओं राजनीतिक पार्टियों के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन भी लगातार जारी है.पूर्णिया भी इससे पीछे नहीं है.आखिर पीछे क्यों रहे, सामने बिहार विधानसभा चुनाव जो सामने है.इस बहाने सभी सियासी दल भी अपना जोर दिखा रहे हैं. दिलचस्प यह होगा कि शनिवार को पूर्णिया में स्थानीय सांसद पप्पू यादव के द्वारा जिला स्कूल मैदान में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है तो वहीं बायसी विधानसभा क्षेत्र के बेलगच्छी में राजद द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.अब देखना यह है कि सियासी इफ्तार पार्टी में कौन सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने में सफल हो पाते हैं.
क्या पूर्णिया से होगा ‘नवीन’ राजद का उदय?
बायसी विधानसभा क्षेत्र के बेलगच्छी में राजद द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी शिरकत करेंगे.जिसके मद्देनजर बेलगच्छी में व्यापक तैयारी की जा रही है.जिसमें राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, युवा राजद के नवीन कुमार यादव, बायसी के पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुभान, वर्तमान विधायक सैयद रुकनूद्दीन, जावेद इकबाल, मुखिया शबनूर आलम आदि शामिल है.ऐसा कई मौकों पर देखा गया है कि नवीन कुमार यादव हर दृष्टि से राजद के लिए पूर्णिया में किसी संजीवनी से कमतर साबित नहीं हुआ है.अब देखना यह है कि नवीन यादव सहित राजद की पूरी टीम राजद के इस दावत-ए-इफ्तार पार्टी की सफलता से पूर्णिया में होगा ‘नवीन’ राजद का उदय?
चलेगा सांसद के सारथी का जलवा?
सांसद पप्पू यादव के दावत-ए-इफ्तार के कार्यक्रम को सफल बनाने में उसकी पूरी टीम पूरजोर मेहनत कर रही है.
जिसमें संजय सिंह,दिवाकर चौधरी, सुड्डू यादव,अरुण यादव,बैश खान,शंकर सहनी,महताब खान, जहांगीर आलम, अफरोज आलम,रवि शर्मा,आदिल आरज़ू, सुमित यादव, आलोक अकेला आदि शामिल है.सांसद के दावत-ए-इफ्तार पार्टी को शामिल इन नामों में लगभग सभी चर्चित नाम हैं.जिन्होंने शुरुआती दिनों से अब तक सांसद पप्पू यादव के कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले और सांसद के ऐतिहासिक जीत के सारथी भी बने.इस टीम ने मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपना जलवा दिखा चुका है.
