बिहार: पूर्णिया से नाबालिग लड़की का अपहरण, बी कोठी की घटना

पूर्णिया: बिहार की पूर्णिया में एक नाबालिक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है.जहां बाइक सवार दो यवकों ने एक 16 साल की लड़की का अपहरण कर लिया.मामला पूर्णिया के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव की है.अपह्रत लड़की की मां ने बी कोठी थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बाजार से घर लौट रही लड़की
यह घटना गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे की है. बताया जाता है कि लड़की बाजार से घर लौट रही थी. वह अपने घर के पास पहुंचने ही वाली थी कि दो लड़के बाइक से वहां पहुंचे और एक लड़के ने उसे गाड़ी पर बैठने की कोशिश की. लड़की के विरोध करने पर वह गली की ओर भाग गई. लेकिन लड़कों ने उसे पकड़ लिया. थोड़ी देर बाद दोनों युवकों ने लड़की को जबरदस्ती उठाकर बाइक पर बैठाया. और फरार हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुआ घटना
अपह्रत लड़की की मन मामले की शिकायत भी कोठी थाने में की है. लड़की की मां सुलेखा देवी ने सहरसा जिले के बटरहा नवासी सुमित कुमार और सौर बाजार निवासी सुजीत कुमार पर बेटी के अपहरण की प्राथमिक की दर्ज कराई है.अपहरण की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो लड़का जवान लड़की को खींचकर बाइक पर बैठता है और लड़की को लेकर भाग जाता है.पुलिस ने दावा किया है कि शीघ्र ही लड़की बरामद कर ली जाएगी

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज