पूर्णिया: बायसी के डाक्टर को दबंगई की कीमत पड़ी चुकानी,भीड़ ने जूते चप्पल से की पिटाई

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक डाक्टर की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.यह वीडियो जिले के बायसी बाजार की बतायी जा रही है.वीडियो में उग्र भीड़ के द्वारा एक व्यक्ति को जूते थप्पड़ से जमकर पिटाई करते दिखाई दे रहा है.मार खाने वाले बायसी के डाक्टर शाहनवाज अहमद बताया जा रहा है.

क्या है मामला
घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि बायसी प्रखंड के शादीपुर भुतहा के रहने वाले एक युवक की बाइक से डाक्टर शाहनवाज अहमद की गाड़ी में हल्की ठोकर लग गयी थी.जिससे उक्त डाक्टर ने आपा खोकर दबंगई दिखाते हुए युवक को पीट दिया.इस घटना के बाद युवक ने फोन करके गांव से लोगों को बुला लिया और भीड़ ने डाक्टर की छप्पड़ व जूते से जमकर पिटाई कर दी.जिसे वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है.इस बाबत बायसी थाना अध्यक्ष ने बताया कि अब तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है.
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है वाक्या
वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाई दिया जा रहा है कि बायसी के शिफा मार्केट में डाक्टर को भीड़ के द्वारा थप्पड़, चप्पल व जूते से पीटा जा रहा है.जिसमें बीच बचाव वहां के जनप्रतिनिधि कर रहे हैं.हालांकि संवाद सारथी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है.
https://www.facebook.com/share/v/18b5qNLHLy/

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज