बिहार: मक्के के खेत में 75 साल की वृद्धा से रेप, पूर्णिया के कसबा की घटना

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एकबार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. जिले के कसबा थाना क्षेत्र में एक युवक ने 75 वर्षीया वृद्धा के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.दुष्कर्म के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये.आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक और उसके पिता की जमकर पिटाई कर दी.घटना की सूचना पर कसबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
मक्के के खेत दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक कसबा नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 की 75 वर्षीया महिला बुधवार की दोपहर बकरी चराने वार्ड संख्या 2 स्थित कालीबाड़ी बांसबाड़ी में गयी थी.जहां वार्ड संख्या 2 के 19 वर्षीय युवक ने वृद्धा को जबरन गोद में उठाकर मक्के के खेत में ले गया.जहां उसके साथ मूंह काला किया और मौके से फरार हो गया.
आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दी.परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन को दी.घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.इधर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आक्रोशित लोगों ने आरोपी युवक और उसके पिता की जमकर पिटाई कर दी. इस बाबत कसबा थाना प्रभारी अजय कुमार अजनबी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.पीड़िता को मेडिकल के लिए जीएमसीएच भेजा जा रहा है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज