पूर्णिया : कसबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के भक्ति रस में डूबे श्रोता, डा ए के गुप्ता ने कहा-अंगदान सबसे बड़ा दान

पूर्णिया: जिले के कसबा के राम ठाकुर बाड़ी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन सोमवार को ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक सह प्रख्यात सर्जन डा अनिल कुमार गुप्ता यज्ञ स्थल पहुंच कर बाल व्यास प्रज्ञा शुक्ला प्रसुन जी को फूलों का गुलदस्ता व मुकूट भेंट कर आशीर्वाद लिया. वहीं श्रीमद्भागवत कथा के आयोजकों द्वारा डा श्री गुप्ता को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया.इस मौके पर कथा में मौजूद हजारों श्रोताओं को भी संबोधित भी किया.

इस मौके पर श्रीमद्भागवत कथा में शामिल सभी भक्तों को संबोधित करते हुए डा गुप्ता ने दाधिची अंगदान के तहत अंगदान करने की अपील की.उन्होंने लोगों को अंगदान की महत्ता को विस्तार से समझाया.उन्होंने कहा कि अंगदान सभी दानों में से सबसे बड़ा दान होता है.इसलिए लोगों को अंगदान का संकल्प लेना चाहिए.
डा श्री गुप्ता ने कहा कि अंगदान मरणोपरांत किया जाता है.मृत्यु के छह घंटे के भीतर मेडिकल टीम पहुंच कर दान किए गये अंगों को लेकर चला जाता है और जरूरतमंदों को दे दिया जाता है.उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अंगदान के बाद व्यक्ति का अंग जिंदा रहता है.इसलिए अंगदान सभी दानों से अधिक महत्वपूर्ण माना गया है.
इसके बाद श्रीमद्भागवत कथा के दौरान शिव विवाह भी दिखाया गया.जिसमें उपस्थित श्रोताओं ने जमकर नृत्य किया.इस मौके पर सभी भक्तिरस में डूबने उतराने लगे.कुल मिला कर श्रीमद्भागवत स्थली का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज