
Republic Day: पूर्णिया में 76 वें गणतंत्र दिवस पर स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गया.डीएम कुंदन कुमार ने सुबह 9:00 बजे परेड की सलामी ली और तिरंगा झंडा फहराया.कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.इस मौके पर पूरा पूर्णिया जश्न के रंग में रंग गए थे.
गणतंत्र दिवस के इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई. जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग, कृषि विभाग आईसीडीएस और जीविका जैसे 10 विभाग शामिल थे.इन झांकियां को देखकर उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध हो गए और उत्कृष्ट झांकियां को सम्मानित भी किया गया.
मौके पर डीएम कुंदन कुमार ने अपने संबोधन में जिले वासियों क को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और भारतीय गणतंत्र के संस्थापकों जैसे महात्मा गांधी भगत सिंह नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अन्य महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की.उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को सराहा और युवाओं से अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने की अपील की.
इस अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन गणतंत्र दिवस मनाया गया.इस मौके पर डीएम कार्यालय, एसपी कार्यालय, आयुक्त कार्यालय, नगर निगम मां पंचायत देवी नर्सिंग होम आदि स्थान में झंडोत्तोलन किया गया.
