Birthday 28 April : सूर्य की तरह दमकते व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं इस तिथि को जन्मे लोग, महफिलों में चलता है इनका जादू

Birthday 28 April : जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है संवाद सारथी की विशेष पेशकश में. यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा.
दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति
दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं. इस तरह आपका मूलांक 1 होगा. आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है. आप साहसी और जिज्ञासु हैं. आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है. आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं. आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं. आप सौन्दर्यप्रेमी हैं. आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है. इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं. आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है.आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है.
शुभ दिनांक : 1, 10, 20, 28
शुभ अंक : 1, 10, 20, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
 ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं. पदोन्नति के योग हैं. यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा. अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी. पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे. अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है. विवाह के योग बनेंगे.बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है. इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज