
पूर्णिया : भारत सरकार आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में ‘देश की प्रकृति का परीक्षण’ अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान के तहत जिला संयुक्त औषधालय द्वारा जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डा विमलानंद झा के निर्देशानुसार आयुर्वेदिक डाक्टरों की 9 सदस्यीय एक टीम ने एसएसबी कैम्प में प्रकृति का परीक्षण किया गया.जिसमें एसएसबी के 157 जवानों का परीक्षण किया गया.सभी जवानों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिया गया.
प्रकृति के आधार पर समग्र चिकित्सा
गौरतलब है कि देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान का उद्देश्य लोगों की प्रकृति के आधार पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना है. जिससे बीमारियों की रोकथाम हो सके और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा मिल सके. देश का प्रकृति परीक्षण अभियान का उद्देश्य है कि सभी व्यक्तियों को उनकी आयुर्वेदिक प्रकृति, मानसिक,शरीर की संरचना को समझने में सक्षम बनाना है.
157 जवानों का हुआ परीक्षण
जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिमलानंद झा ने बताया कि प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं. एसएसबी कैंप में 157 जवानों का परीक्षण कर ऑनलाइन प्रमाण पत्र दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह अत्यंत लाभकारी प्रक्रिया है. जिसका अधिक से अधिक लाभ लोगों को उठाना चाहिए. इससे शरीर के प्रकृति के अनुकूल किस प्रकार जीवन शैली और आहार अपनाना चाहिए इसकी जानकारी मिलती है. साथ ही शरीर के प्रकृति के अनुसार होने वाले रोग उसके लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में पता चलता है. इससे विभिन्न ऋतु में खुद को कैसे स्वस्थ रखा जाए. इसके बारे में विस्तार से चिकित्सक जानकारी देते हैं.
ऐसे जानी जाएगी शरीर की प्रकृति
इस अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा प्रकृति का परीक्षण किया जाना है. प्रकृति परीक्षण की विधि आधुनिक पी 5 चिकित्सा सिद्धांतों, पूर्वानुमान,निवारण व्यक्तिगत,सहभागिता पूर्ण और सटीक चिकित्सा के साथ मेल खाती है प्रकृति परीक्षण उपरांत समस्त नागरिकों द्वारा निम्न शपथ लिया जाएगा. इस अभियान के तहत पंजीकृत समस्त आयुर्वेद चिकित्सक प्राकृतिक परीक्षण अप में वालंटियर के तौर पर अपने एंड्रॉयड फोन पर लॉगिन करेंगे तथा आम नागरिक प्रकृति परीक्षण एप में ही सिटीजन के तौर पर लॉगिन करेंगे. आयुष चिकित्सक आपके पास आकर आपका प्रकृति परीक्षण फार्म को आनलाइन भरेंगे, तत्पश्चात आपको आपकी प्रकृति संबंधी जानकारी एवं उसका प्रमाण पत्र आपको पर दिया जाएगा, साथ ही दिनचर्या, ऋतुचार्या आहार विहार की भी जानकारी देंगे.
