Weather: प्रदेश में घने कोहरे के बीच पछवा हवा बरपायेगी कहर, पूर्णिया समेत इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Weather in Bihar : बिहार में ठड कहर बरपाने को आमदा है. पूरे राज्य में घने कोहरे के बीच पछवा हवा कहार बरपाने की तैयारी में है. गुरुवार को भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने की पूरी उम्मीद है. मौसम मौसम विभाग की माने तो बिहार में अभी भी ठंड बाकी है और अगले दो दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. वहीं अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं के बराबर है.
कई जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक राज्य के कई जिलों में ठंड और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अंतर्गत दृश्यता में कमी होने से लोगों को सावधानी से वाहनों को चलाने की हिदायतें दी जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से जारी पूर्वानुमान की माने तो बिहार के सभी जिले में अगले तीन दिनों तक माध्यम से लेकर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 24 घंटे की बात करें तो कैमूर,रोहतास,गया,नालंदा,नवादा,जहानाबाद और अरवल जिले में मध्यम हवा चलने का अनुमान जारी किया है.
इन जिलों में घने से घना कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक इन जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगभग पूरे राज्य में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कियाहै.पूर्णिया,अररिया,किशनगंज,कटिहार,सीतामढ़ी,सुपौल,मधुबनी, सहरसा,सारण व भागलपुर समेत कई जिलों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं राज्य में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज