बिहार: पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी की सड़क हादसे में मौत, माता पिता को ले जा रहे थे कुंभ, पप्पू यादव ने व्यक्त किया दुख

Bihar : बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का सोशल मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई है. इस बात की जानकारी खुद सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुखद पोस्ट शेयर करके दी है. हादसे पर सांसद पप्पू यादव ने दुख जाहिर किया है.
माता पिता के साथ जा रहे थे महाकुंभ
जानकारी के मुताबिक सांसद पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा बुधवार को सुबह पूर्णिया से प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान के लिए माता-पिता के साथ अपनी गाड़ी से जा रहे थे. उन्होंने अपने साथ बबलू यादव नाम नाम के ड्राइवर को भी साथ लिया था. जब उनकी गाड़ी हादसे की शिकार हुई तब आर्यन शर्मा ही गाड़ी ड्राइव कर रहे थे.
मौके पर हुई मौत
आर्यन शर्मा की गाड़ी आरा-मोहनिया एनएच पर हादसे का शिकार हो गई. बक्सर जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी स्कॉर्पियो को सामने से टक्कर मार दी. हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की और करीब 100 मीटर तक स्कॉर्पियो को घसीटता रहा टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी चला रहे आर्यन शर्मा की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि उनके माता-पिता और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर सुनते ही जगदीशपुर विधानसभा के पूर्व विधायक भाई दिनेश घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है.
पप्पू यादव ने प्रकट किया दुख
सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा की मौत पर दुख जाहिर करते हुए फेसबुक पर श्रद्धांजलि दी. पप्पू यादव ने लिखा है कि हमारे मजबूत साथी परिवार के सदस्य पूर्णिया लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी आर्य जी अब हमारे बीच नहीं रहे. स्तब्ध हूं, हैरान हूं. अपार दुख हो रहा है, जिसे शब्दों में बयां करना मेरे लिए आसान नहीं है. वह अपने माता-पिता को लेकर कुंभ जा रहे थे. जिस क्रम में एक भयावह सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया. यह अत्यंत पीड़ादायक है.विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं है. यही मेरे लिए और पूर्णिया के लिए क्षति है. उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके घायल परिजनों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करें.आर्यन आप जैसा कोई नहीं सबको अकेला कर चले गए. शत-शत नमन ओम शांति.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज